भारत में एक समय Sarahah ऐप का खूब ट्रेंड था, ठीक उसी तरह से फेस ऐप का ट्रेंड शुरू हुआ है. FaceApp – एक ऐसा ऐप है जो आज कल भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. न्यूज फीड में ऐसी फोटोज की भरमार है जिसमें लोग बूढ़े दिख रहे हैं. ये ऐप नया नहीं है, काफी पहले से है. लेकिन भारत में आज कल ये ट्रेंड में है. दरअसल इस ऐप में कई फीचर्स हैं जिनमें से एक चेहरे को बूढ़ा दिखाने वाला है. | faceapp पर एक गाना भी रिलीज़ हुआ है जिसे गाया है हरियाणा के मशहूर सिंगर हितेश परिहार ने और इसे RED ZONE MUSIC के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज़ किया गया है | RED ZONE यूट्यूब चैनल
Monday, 29 July 2019
Home »
» FaceApp पे बना गाना जो viral हो रहा है | देख बापू वाले फेस पर पड़ी झुर्रियाँ
0 comments:
Post a Comment